साहिबगंज DC को जल्द समन जारी करेगी ED, नकद व प्रतिबंधित पिस्तौल की गोलियां..

News Aroma Media
1 Min Read

Summon to Sahibganj DC!: बुधवार को साहिबगंज DC रामनिवास यादव के कैंप कार्यालय में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम को ₹800000 नकद और 9 mm की 14 गोलियां मिली थीं। ये गोलियां प्रतिबंधित पिस्तौल (Pistol) की हैं।

दूसरी ओर उनके घर से पंकज मिश्रा द्वारा ED के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों में दायर की गई याचिकाओं की प्रति भी मिली।

इसे लेकर अब बताया जा रहा है कि DC को ED की ओर से समन भेजा जाएगा। इसके अलावा कारतूस (Cartridge) की बरामदगी के मामले में ED स्थानीय थाना में केस दर्ज कराएगी।

पोस्टिंग के समय से नहीं निकाले सैलरी के पैसे

बताया जा रहा है कि ED ने जांच में पाया है कि DC रामनिवास यादव ने Sahebganj में पोस्टिंग के बाद अपनी सैलरी अकाउंट (Salary Account) से कभी पैसे नहीं निकाले। ED ने इस विषय में भी उनसे पूछताछ की। एजेंसी ने जब उन्हें समन भेजा था, उसके बाद उन्होंने सैलरी खाते से निकालने की शुरुआत की थी।

Share This Article