Ranchi ED Raid: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को कई जगहों पर अचानक शुरू हो गई ED की टीम की रेड।
ऐसी जानकारी मिल रही है कि ED की टीम कोकर और अशोक नगर इलाके में छापामारी कर रही है।
कोकर के अयोध्यापुरी में जमीन कारोबारी रमेश गोप के यहां ED ने रेड मारी। रमेश गोप, बड़गाईं अंचल के CI भानु प्रताप प्रसाद के करीबी बताए जा रहे हैं।