कोयला कारोबारी इजहार के दो ठिकानों पर ED ने मारी रेड, हजारीबाग में दूसरी बार…

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand ED Raid: मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, ईडी (Enforcement Directorate) ने मंगलवार की सुबह कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के हजारीबाग और रामगढ़ स्थित ठिकानों पर रेड मारी है।

टीम के साथ CRPF के जवान भी

जानकारी मिल रही है कि हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में कारोबारी के ठिकाने पर ED ने दूसरी बार छापा मारा है। सुबह 7 बजे ED की टीम आवास पर पहुंची। मालूम हो कि इससे पहले इजहार अंसारी के यहां 3 मार्च 2023 को भी ED की छापामारी हुई थी।

ED की आठ सदस्य टीम छापामारी में शामिल है। छापेमारी दल के साथ CRPF के जवान भी हैं। हजारीबाग के अलावा रामगढ़ जिला स्थित फैक्ट्री पर भी ED की रेड की कार्रवाई चल रही है।

 

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article