Alamgir Alam in Hotwar Jail : गुरुवार को टेंडर घोटाला (Tender Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) को लेकर कड़ी सुरक्षा के साथ ED की टीम लेकर होटवार जेल (Hotwar Jail) पहुंची।
आज रात उनकी होटवार जेल में ही कटेगी।
बता दें कि दो दिनों की पूछताछ के बाद आलमगीर को ED ने 15 मई की देर शाम को अरेस्ट किया था।
गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका ने आलमगीर आलम को 10 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी।
आलमगीर आलम के अधिवक्ता ने विरोध किया। इसके बाद कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड (Remand) की मंजूरी दी।