रांची: BJP प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि झारखंड का शराब घोटाला (Jharkhand’s liquor Scam) छत्तीसगढ़ और दिल्ली के घोटालों से भी बड़ा है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शराब नीति में अव्यावहारिक संशोधन करना, राजस्व बढ़ाने के बहाने काली कमाई का टारगेट सेट करना, प्लेसमेंट एजेंसी नियुक्त करना, MRP से अधिक कीमत वसूल करना और ग्राहकों को नकली शराब बेचना बड़ी गड़बड़ी की ओर संकेत करता है।
बाबूलाल ने कहा…
बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि झारखंड शराब घोटाले (Jharkhand liquor scam) के सूत्रधार रायपुर के ढेबर बंधुओं के पैसों पर फाइव स्टार होटलों में मौज-मस्ती करने और चार्टर्ड फ्लाइट में हवाई सैर करने वालों को पाई-पाई का हिसाब देना होगा।
बाबूलाल ने कहा कि घोटालेबाजों (Scammers) पर कार्रवाई को लेकर ED ने टारगेट सेट कर लिया है। इसमें अचरज नहीं होगा यदि खनन, जमीन घोटाले की तरह शराब घोटाले की सूई भी सत्ता शीर्ष में बैठे लोगों तक पहुंचे।