Hemant Soren ED Remand : ED कोर्ट ने हेमंत सोरेन को फिर पांच दिन की ED रिमांड पर भेज दिया है। ED ने कोर्ट से 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन विशेष जज ने 5 दिन की रिमांड मंजूर की है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में पेश हुए।
पांच दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।
इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम थे। Hemant Soren के पहुंचते ही कोर्ट परिसर में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के जमकर नारे भी लगे।
ED के सवालों के जवाब में हेमंत ने कहा…
यहां बताते चलें कि ED के अधिकारी ने पांच दिनों तक हेमंत सोरेन से पूछताछ की है, लेकिन इस दौरान कुछ विशेष जानकारी नहीं निकाली जा सकी है।
अब तक हुई पूछताछ के दौरान बड़गई अंचल की जिस जमीन को लेकर सवाल-जवाब किए गए, हेमंत सोरेन ने उसमें अपनी भूमिका से इनकार किया है। उन्होंने ED से कहा कि उस जमीन से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।