रांची: झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव (Geeta Shree Oraon) 28 अक्टूबर को फिर कांग्रेस में शामिल हो रही हैं। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) की ओर से चलाए जा रहे ‘आ अब लौट चले अभियान’ के तहत कांग्रेस में उनकी पुनर्वसु हो रही है।
झारखंड प्रभारी रहेंगे मौजूद
इटकी रोड मेजर कोठी के पास आगमन बैंक्वेट हॉल (Arrival Banquet Hall) में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगी। इस कार्यक्रम में झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थिति रहेंगे।
पहले होगा लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन का आयोजन
बताया जा रहा है कि गीताश्री उरांव (Geeta Shree Oraon) की कांग्रेस में वापसी के पहले पहले SC और ST आरक्षित संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में वंचित वर्गों के बीच नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन (LDM) का आयोजन होगा।
प्रशिक्षण में झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय, के. राजू, नेशनल को-ऑर्डिनेटर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) मौजूद रहेंगे।