झारखंड के आठ IPS को मिला अतिरिक्त प्रभार

Central Desk
1 Min Read

IPS of Jharkhand got Additional Charge: झारखंड के आठ IPS को अपने कार्य के अलावा अतिरिक्त पदभार (Additional Charge) सौंपा गया है। इससे संबंधित अधिसूचना शुक्रवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दी।

जारी आदेश के अनुसार SISF बोकारो कमांडेंट मुकेश कुमार को JAP 4 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।

जबकि देवघर SP अजीत पीटर डुंगडुंग को जैप 5, जैप 2 कमांडेंट सरोजनी लकड़ा को जैप 10, SP CTC मुसाबनी विजय आशीष कुजुर को आईआरबी-टू, चतरा SP विकास पांडेय को IRB 3, गुमला SP शंभू सिंह को IRB 5, गिरिडीह SP दीपक शर्मा को IRB 9, दुमका SP पीतांबर खेरवार को IRB 1 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Share This Article