लातेहार: श्याम धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आठवीं का छात्र है। मंगलवार दाेपहर करीब तीन बजे वह साइकिल से स्कूल से लाैट रहा था।
तभी चारपहिया वाहन में आए अपराधियाें ने उसका अपहरण कर लिया। जहां से अपहरण हुआ, वहां उसकी साइकिल बरामद हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ संताेष कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ बाबूलाल के घर पहुंचे और परिजनाें से पूछताछ की।
इसके बाद अपहरण की एफआईआर दर्ज कर ली गई।
एसपी अंजनी अंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस सभी पहलुओ काे ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है।
अपहृत छात्र काे जल्दी ही अपराधियाें के चंगुल से मुक्त करा लिया जाएगा।