झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की मिली 100 कंपनी

News Update
1 Min Read

100 companies of paramilitary forces found: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड को Election Commission के निर्देश पर 100 कंपनी अर्द्धसैनिक बल (Paramilitary force) प्राप्त हुआ है।

इनमें CRPF, CISF, BSF, SSB और ITBP शामिल हैं। इन बलों को राज्य के सभी 24 जिलों में तैनात किया जाएगा।

प्रत्येक जिले में 3 से 5 कंपनी अर्द्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। ये बल फ्लैग मार्च, क्षेत्रीय डोमिनेशन, और चेकिंग जैसे कार्यों में लगाए जाएंगे, ताकि आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़े और चुनाव के समय व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।

चुनाव आयोग से 590 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की मांग की

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए Jharkhand Police ने चुनाव आयोग से 590 कंपनी अर्द्धसैनिक बल (Paramilitary forces) की मांग की है। हालांकि, अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है कि झारखंड को कितनी और कंपनी मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड को 230 कंपनी अर्द्धसैनिक बल मिले थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article