झारखंड : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव 23 को

News Alert
1 Min Read

रांची: कोल इंडिया (Coal India) के अधिकारियों के संगठन कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Mines Officers Association of India) की CCL शाखा का चुनाव दस साल बाद होने जा रहा है। वर्तमान में एसोसिएशन (Association) के अध्यक्ष डीएन सिंह और महासचिव अशोक कुमार हैं।

चुनाव के लिए डीके सिंह, मनीष मोहन, नीरज कुमार, नीलांजन चटर्जी, कमर फहीम, अजय कुमार सिंह और चंद्रशेखर सिंह रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।

कंपनी के सभी एरिया से करीब दो हजार अधिकारी मतदान में हिस्सा लेंगे

रांची स्थित CCL मुख्यालय के कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) में एरिया के रिटर्निंग ऑफिसरों और पर्यवेक्षकों को चुनावी प्रकिया की जानकारी दी गई।

चीफ रिटर्निंग ऑफिसर गिरीश कुमार राठौर ने बुधवार को बताया कि मतदान 23 सितंबर को सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

मतगणना एरिया यूनिट की 23 सितम्बर को ”शाम छह बजे से होगी, जबकि एपेक्स ब्रांच (Apex Branch) की मतगणना 24 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से होगी। चुनाव में कंपनी के सभी एरिया से करीब दो हजार अधिकारी मतदान में हिस्सा लेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article