JBVNL Transfer: झारखंड बिजली वितरण निगम (Jharkhand Electricity Distribution Corporation) ने क्षेत्रीय तकनीकी महाप्रबंधकों का तबादला किया है।
इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जिसके मुताबिक छतरपुर (Chhatarpur) के वरीय प्रबंधक तकनीकी राम गोपाल राम को स्थानांतरित करते हुए वरीय प्रबंधक तकनीकी विद्युत आपूर्ति अंचल साहेबगंज में पदस्थापित किया गया है।
निगम मुख्यालय में पदस्थापित वरीय प्रबंधक तकनीकी शोभन सिंह को वरीय प्रबंधक तकनीकी छतरपुर में स्थानांतरित किया गया है। नगर उंटारी में कनीय अभियंता रहे धनंजय प्रसाद को राजखरसावां विद्युत आपूर्ति प्रशाखा Jamshedpur पदस्थापित किया गया है।
तकनीकी महाप्रबंधक संजय सिंह को उप महाप्रबंधक पावर परचेस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ संजय सिंह महाप्रबंधक वाणिज्यिक के कार्यों का वहन भी करेंगे। इस संबंध में निगम मुख्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों GM वाणिज्यिक के पद पर कार्यरत अधिकारी ऋषि नंदन का आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके बाद से ये पद रिक्त था।