गुमला: कामडारा प्रखंड के सुरहू पंचायत अंतर्गत विन्धिनचुंवा गाँव में गुरुवार की आधी रात एक हाथी ने भारी उत्पात मचाते हुये तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
हाथी ने आतंक मचाते हुये गाँव के पारा शिक्षक अर्जुन सिंह, बिरसा खड़िया एंव सुलेन्द्र सिंह के मकान को क्षति पहुँचाई है। परिवार के लोग सही सलामत हैं।
मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण घर के अंदर रखी गई सामग्रियां आदि भी बर्बाद हो गया।
इसके अलावा नारायण सिंह के मकई की खेती तथा अन्य किसानों के खेत में खड़ी धान की फसल को भी क्षति पहुंचाई है।
देर रात सारे ग्रामीण एकजूट होकर हाथी को खदेड़ कर गांव से बाहर निकाल दिया।
इसके बाद वह हाथी रात्रि करीब एक बजे कारीचुँवा गाँव में प्रवेश कर गया। हाथी के प्रवेश की सूचना पर गाँव के लोग अलर्ट हो गये।
ग्रामीणों के अनुसार जंगली हाथी गाँव के समीप अवस्थित जंगल में शरण लिये हुए।
इधर हाथियों के उत्पात को लेकर स्थानीय ग्रामीण भयाक्रांत है। ये लोग अपने जानमाल की हिफाजत के लिए रतजगा कर रहे हैं।