… और अचानक रात में 10 हाथियों के झुंड में इस गांव में बोला हमला, इसके बाद…

News Aroma Media
1 Min Read

Elephants Attacked Village : बुधवार की देर रात झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बरसोल थाना क्षेत्र में सांड्रा पंचायत के लोधनवानी गांव में 10 हाथियों (Elephants) के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया।

एक शख्स को पटक कर मार डाला

बताया जाता है कि हाथियों को भगाने के लिए बांकुरा पश्चिम बंगाल से QRT टीम को बुलाया गया। इसी बीच एक शख्स को हाथियों के झुंड ने पटक दिया।

मौके पर उसकी जान चली गई। इसी क्रम में हाथी भगाने वाले दल में से 3 लोग गिरकर घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान बबलू बास्के (उम्र 45) के रूप में हुई है। वह पश्चिम बंगाल के बांकुरा के डूबुखना गांव का था।

Share This Article