पश्चिमी सिंहभूम: जिला के बंदगांव थाना (Bandgaon Police Station) क्षेत्र के दीकीलता जंगल में CRPF और PLFI नक्सलियों (PLFI Maoists) के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली।
शनिवार की देर रात CRPF और जिला पुलिस संयुक्त रूप से जंगल में सर्च अभियान चला रहे थे। इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों (Maoists) ने फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलियां चलाईं। खुद पर भारी पड़ता देख PLFI नक्सली मौके से भाग गए। इस दौरान सुरक्षा बलों (Security Forces) ने जंगल से कई हथियारों को जब्त किया।
एसपी अशुतोष शेखर ने की घटना की पुष्टि
चाईबासा के एसपी अशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए घोर नक्सल प्रभावित बांगुर जंगल में दिकीलता के पास नक्सली संगठन PLFI के एक दस्ते की आने की सूचना पुलिस को मिली थी।
सूचना के बाद 109 बटालियन CRPF, JAP और झारखंड पुलिस के जवानों के साथ देर रात नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया गया।
इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों (Maoist) के बीच आमने-सामने हो गया। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग खड़े हुए।