निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम के सीए के सहयोगी को ED ने दबोचा, टेंडर कमीशन…

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम (Engineer Virendra Ram) के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल (Mukesh Mittal) के सहयोगी हरीश यादव (Harish Yadav) को बुधवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने टेंडर कमीशन मामले (Tender Commission Matters) में दबोच लिया।

दूसरी ओर जमीन घोटाले में ED ने न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल (Vishnu Aggarwal, Director of Nucleus Mall) को समन भेजकर 17 जुलाई को ED के जोनल ऑफिस में पेश होने को कहा है।

तीन सहयोगी पहले ही हो चुके हैं अरेस्ट

गौरतलब है कि वीरेंद्र राम के तीन सहयोगियों को 24 जून को अरेस्ट किया गया था। गिरफ्तार आरोपी हैं- तारा चंद, नीरज मित्तल और राम प्रकाश भाटिय़ा। सभी वीरेंद्र राम की काली कमाई को खपाने के आरोपी हैं।

बताया जाता है कि नीरज मित्तल तीन फर्जी कंपनियों के माध्यम से वीरेंद्र राम के काले धन को चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल (Chartered Accountant Mukesh Mittal) के कर्मियों व रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर करता था। राम प्रकाश भाटिया फर्जी बिल बनाने से लेकर ब्लैक मनी को खातों में जमा कराने का काम करता था।

Share This Article