रांचीः राजधानी रांची के मेन रोड अल्बर्ट एक्का चैक पर बीती रात 8 बजे नशे में धुत पीसीआर.1 में तैनात PCR जवान आरक्षी हरनियुस डुंगडुंग ने जमकर हंगामा किया।
वहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ मारपीट की। वहीं, भीड़भाड़ वाले चौक के समीप फुटपाथ पर फल की दुकान लगाने वाली महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें भी करने लगा।
वहां मौजूद लोगों ने गलत हरकत कर रहे पुलिसकर्मी को पहले ऐसा करने से रोका। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान वहां उपस्थित कई लोगों ने पुलिसकर्मी की हरकत का मोबाइल फोन से वीडियो भी बना लिया और वायरल कर दिया।
मामले की जानकारी होने पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और नशे में बेसुध जवान को पकड़ कर थाना ले आयी।
बाद में मामले की जानकारी पुलिस कप्तान एसएसपी सुरेंद्र झा को हुई, जिसके बाद उन्होंने जवान को सस्पेंड कर दिया।
थाने में सहकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की
जवान ने थाने में सहकर्मियों के साथ भी धक्का.मुक्की कर दी। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे आवंटित पिस्टल अपने कब्जे में कर लिया।
बाद में कोतवाली थानेदार सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद ने जवान का मेडिकल चेकअप कराया। साथ ही उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की गई है।