जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी (JWU) में कॉन्ट्रैक्ट पर शिक्षकों की बहाली (Reinstatement of Teachers) के लिए आवेदन का डेट 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।
इसके लिए विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विवि की ओर से कुल 42 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति (Appointment of Assistant Professor) की जानी है। सभी नियुक्तियां विश्वविद्यालय में संचालित सेल्फ फाइनेंस वोकेशनल कोर्स के लिए की जानी हैं।
12 वोकेशनल कोर्स में होगी बहाली
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता (Vice Chancellor Prof. Anjila Gupta) के निर्देश पर रजिस्ट्रार की ओर से जारी अधिसूचना में दी गई जानकारी के मुताबिक 12 Vocational Course के लिए 42 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। सर्वाधिक शिक्षक बीबीए के लिए नियुक्त किए जाएंगे।
MCA के लिए 02, BCA के लिए 05, MBA के लिए 02, MSc (बायोटेक) के लिए 03, BSc (Biotech) के लिए 02, योगा के लिए 03, BA (Mass Communication) के लिए 01, क्लिनिकल न्यूट्रिशन के लिए 01 समेत अन्य विषयों के लिए 42 शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।
आरक्षण की स्थिति
42 शिक्षकों में ST के लिए 11 पद आरक्षित हैं। SC के लिए 4 पद रिजर्व किए गए हैं। इसी तरह BC-1 के लिए 04, BC-2 के लिए 01, EWS के लिए 03 पद आरक्षित किए गए हैं।
शिक्षकेतर कर्मियों की भी बहाली
इसी के साथ शिक्षकेतर कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जाएगी। इसमें पांच कंप्यूटर ऑपरेटर, एक असिस्टेंट रजिस्ट्रार व एक डिप्टी रजिस्ट्रार की नियुक्ति (Appointment of Deputy Registrar) की जाएगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर पद (Assistant Professor Posts) के लिए UGC Guideline के अनुरूप तय योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जबकि असिस्टेंट रजिस्ट्रार व डिप्टी रजिस्ट्रार के पद के लिए पूर्व में किसी भी विश्वविद्यालय में प्रशासनिक पद पर काम कर चुके सेवानिवृत्त आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।