झारखंड : पूजा के नाम पर सड़क पर वाहनों से की जबरन वसूली तो खैर नहीं

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडे ने कहा है कि गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर वाहनों से जबरन चंदा वसूलने के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

पूजा समितियां लोगों से सहयोग ले सकती है, लेकिन पूजा के नाम पर एनएच-2 पर नंगा नाच किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जबरन चंदा वसूलने वालों की होगी गिरफ़्तारी

पूजा के नाम पर कानून कायदे की धज्जियां उड़ाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती।

उन्होंने सभी पूजा समितियों से एनएच-2 या किसी अन्य सड़क पर वाहनों से जबरन वसूली नहीं करने की अपील की है।

उधर पुलिस इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पुलिस रात में जबरन चंदा वसूलने वालों को गिरफ्तार करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है वहां पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी

इसके लिए सभी मुख्य मार्गो व ऐसी जगहों पर जहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है वहां पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।

प्रभावित लोग भी पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दें तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article