झारखंड : फेसबुक फ्रेंड ने युवती का किया रेप, पुलिस ने आरोपी को दबोचा, बाइक और मोबाइल सीज

जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित महुआटोली के कुलदीप लकड़ा और रायडीह थाना क्षेत्र स्थित कत्कायां के मुकुल कुजूर को अरेस्ट कर लिया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : सोमवार को गुमला जिले के कटकाया गांव स्थित शंख नदी के किनारे पुराना घाट के नजदीक एक घर में फेसबुक फ्रेंड द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म का मामला (Rape Case) सामने आया है।

जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित महुआटोली के कुलदीप लकड़ा और रायडीह थाना क्षेत्र स्थित कत्कायां के मुकुल कुजूर को अरेस्ट कर लिया। आरोपी के पास से एक बाइक (JHO1CH4171) और मोबाइल को सीज किया गया है।

पीड़िता ने पुलिस को जो बताए

बकौल पुलिस, बीते सोमवार को पीड़िता ने चैनपुर थाना में आकर अपना बयान दर्ज कराया कि फेसबुक के माध्यम से दोस्त बना कुलदीप लकड़ा अपने मित्र मुकुल कुजूर को पीड़िता को घर छोड़ देने की बात कहकर बाइक पर बैठाया।

इसके बाद अपने दोस्त मुकुल कुजूर के साथ कट्काया गांव के पुराना घाट शंख नदी के किनारे स्थित एक घर में ले जाकर छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म (Molestation and Rape) किया। प्राथमिक के दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया।

Share This Article