झारखंड : दारोगाजी की शादी के रिसेप्शन में जमकर मारपीट, गश्ती दल की पुलिस टीम का किया विरोध, वर्दी फाड़ने व पिस्टल चमकाने की शिकायत

Central Desk
3 Min Read

धनबाद: कहा जाता है कि पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए होती है। अपराध रोकने और मारपीट मामले को सुलझाने में पुलिस का अहम योगदान होता है। लेकिन, जब मामला खुद दारोगाजी द्वारा मारपीट किए जाने का हो तो क्या कहने।

जी हां, तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नगरीकला में प्रशिक्षु दारोगाजी की शादी के रिसेप्शन पार्टी में बीती रात जमकर मारपीट हो गई।

मारपीट की सूचना पाकर जब थाने का गश्ती दल पहुंचा तो मामला और बिगड़ गया। वाहन चालक व सअनि के साथ बदसलूकी की गई। घटना में आरोपी द्वारा पुलिस की वर्दी फाड़ने व पिस्टल चमकाने की भी शिकायत है।

आरोप वहीं के निवासी प्रशिक्षु दारोगा सुमित कुमार दास व संजय कुमार दास के अलावा 15 से 20 लोगों के खिलाफ लगा है। भुक्तभोगी सअनि जवाहर यादव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले में तेतुलमारी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात नगरीकला बस्ती निवासी प्रशिक्षु दरोगा सुमित की शादी का रिसेप्शन पार्टी था। देर रात सूचना मिली कि रिसेप्शन में मारपीट हो रही है।

पुलिस का गश्ती दल मौके पर जैसे ही पहुंचा तभी ग्रामीणों के साथ मिलकर दारोगा सुमित व संजय लाठी-डंडे निकालकर पुलिस बल के साथ बदशसलूकी पर उतर आए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद सअनि ने इसकी सूचना थाने में दी।

पुलिस मौके पर पहुंची व लोगों को समझा.बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस घटनास्थल से जैसे ही थाना पहुंची कि थोड़ी देर बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर दरोगा थाना परिसर पहुंच गए एवं वहां भी गाली-गलौज करने लगे।

घंटे भर मान-मनौव्व्ल के बाद माने लोग, सीनियर पुलिस अफसर तक पहुंचा मामला

यहां काफी समझाने के बाद भी वे लोग नहीं माने। अन्य लोगों के समझाने के एक घंटा के बाद लोग वापस गए। उक्त दरोगा नगरीकला का निवासी है एवं पलामू थाना में पदस्थापित है।

इधर थानेदार से पूछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को दे दी गयी है, कांड भी अंकित कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Share This Article