झारखंड : सरस्वती पूजा विसर्जन में अश्लील गाना बजाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: सरस्वती पूजा विसर्जन कार्यक्रम में अश्लील गाना बजाने के आरोप में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने अपने स्तर से अलग अलग दो प्राथमिकी बरही थाना में दर्ज कराई है।

करियातपुर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी समीरकांत रंजन ने बरही थाना में आवेदन देकर अश्लील गाना बजाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया हैं।

उन्होंने पिकअप वाहन (जेएच 02 एएस 6158) के मालिक, आरती साउंड डीजे संचालक अमित भगत, सोनू केशरी, नितेश केशरी, चन्दन केशरी सभी करियातपुर निवासी सहित 40-50 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।

वहीं बरही चौक पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डॉ राजीव भारती ने भी अश्लील गाना बजाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।

दर्ज प्राथमिकी में दिलीप साउंड डीजे संचालक निखिल कुमार धनबाद रोड बरही, किंग यूनिवर्सल बरही के संचालक गया रोड निवासी मोहित कुमार, बरही चौक निवासी सन्नी केशरी, पिकअप (जेएच-02 बीबी 2233) के मालिक सहित 20- 25 अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। पुलिस प्रशासन ने दोनों पिकअप वैन सहित डीजे को भी जब्त कर लिया है।

बरही पुलिस इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई हैं।

Share This Article