झारखंड : खेत से धान की फसल काटने के आरोप में 19 लोगों पर प्राथमिकी

Central Desk
2 Min Read

हजारीबाग: दारु बीडीओ सह सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल सहित 19 लोगों पर जबरदस्ती खेत से धान की फसल काटने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्राथमिकी दारू थाना क्षेत्र के मेड़कुरी कला निवासी नेमन महतो पिता जगदीश महतो के आवेदन पर दर्ज की गई है। नेमन ने कोर्ट परिवाद के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में मेड़कुरी में खाता नंबर 31 प्लाट नंबर 10,11, 12 में एक एकड़ 40 डिसमिल जमीन पर लगी धान की फसल को बीडीओ सह सीओ द्वारा अपना प्रभार दिखाकर काट लेने की बात कहीं है।

आवेदन में कहा गया है कि मेरे द्वारा उपरोक्त जमीन पर खेती की जाती थी। 2020 दिसंबर माह में गांव के कुछ लोगों ने उसके और उसके परिवार के साथ घर में घुस कर मारपीट की।

तीन लाख की रंगदारी मांगी और नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। दारू अंचल के सीओ से झूठी शिकायत मेरे जमीन के बारे में कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सीओ ने दबंगों के साथ मिलीभगत कर उसके खेत से धान की फसल कटवा कर नीलाम कर दी । इससे उसे एक लाख का नुकसान हुआ।

इस संबंध में भुक्तभोगी ने विजय कुमार, मालती देवी, राहुल कुमार, जगदीश साव, परमेश्वर साव, गिरधारी साव, भुनेश्वर साव, पोखन साव, गुलाब साव, सीओ रामरतन कुमार सहित कुल 19 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दारू थाने में कांड संख्या 17/21 में मामला दर्ज है।

Share This Article