पलामू: NHAI के जूनियर इंजीनियर दीपांजन दत्ता (Dipanjan Dutta) तथा अन्य कर्मियों को पीटने का आरोप विश्रामपुर के पूर्व MLA चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे (Dadai Dubey) पर लगा है।
पलामू नावा बाजार थाना (Palamu Nava Bazar Police Station) में ददई, उनके पीए और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। IPC की धारा 147, 149, 341, 342, 353, 323, 447, 504 506 के तहत FIR दर्ज की गई है।
फोरलेन सड़क का हो रहा निर्माण
बता दें कि नेशनल हाइवे (NH) 75 पर पड़वा मोड़ तक फोरलेन सड़क (Four Lane Road) का निर्माण किया जा रहा है। फोरलेन सड़क बनाने के लिए नावा बाजार थाना क्षेत्र के पड़वा मोड़ पर कैंप कार्यालय बनाया गया है।
इस प्रोजेक्ट के इंचार्ज पार्थ घोष ने नावा बाजार थाना को दिए आवेदन में लिखा है कि चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे अपने निजी सहायक और 8-10 अज्ञात लोगों के साथ कार्यालय में घुसे और कंपनी के जूनियर इंजीनियर दीपांजन दत्ता सहित अन्य कर्मियों के साथ गाली गलौज और मारपीट की।
नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।