हजारीबाग : डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन के आदेश की अवहेलना के आरोप में ईद मिलादुन्नबी पर्व (Eid Miladunnabi festival) के दौरान निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी (Procession-e-Mohammadi) में DJ बजाने के आरोप में कई अखाड़ों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। लोहसिंघना और पेलावल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कई डीजे बॉक्स बजाकर आदेश का उल्लंघन किया गया
बताया जाता है कि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अनूप कुमार हेंब्रम के आवेदन पर लोहसिंघना और पेलावल थाने में कनीय अभियंता भवन प्रमंडल हजारीबाग विवेक प्रखर गर्ग ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
हाशमिया कॉलोनी इमामबाड़ा जुलूस कमेटी, मिल्लत कॉलोनी कमेटी और लोहसिंघना मस्जिद इमामबाड़ा कमेटी के जुलूसों में डीजे बॉक्स बजा कर आदेश का उल्लंघन किया गया। इसलिए प्राथमिकी की दर्ज की गई है।