झारखंड : टेंडर को लेकर ठेकेदारों के बीच मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

गढ़वा: गढ़वा समाहरणालय में बुधवार को टेंडर को लेकर ठेकेदारों के बीच मारपीट हुई। मारपीट रंका थाना क्षेत्र के सुरेश पांडेय, उनके पुत्र चिरंजीवी कुमार पांडेय और धर्मेंद्र कुमार दुबे के साथ हुई।

घटना के बाद सुरेश पांडेय ने सदर थाना में असामाजिक तत्वों द्वारा निविदा के कागजात लूटने और जान से मारने की धमकी देने और 25 हजार रुपए नगद, 20 हजार का डिमांड ड्राफ्ट और 4 लाख की एफडी लूटने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इसमें चिनिया थाने के बरवाडीह गांव निवासी नीतेश सिंह और कांडी थाने के बलियारी गांव निवासी धीरज कुमार दुबे सहित 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

नीतेश सिंह झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष और धीरज कुमार दुबे झामुमो के जिला प्रवक्ता हैं।

वहीं भुक्तभोगी सुरेश पांडेय ने उपायुक्त राजेश कुमार पाठक को आवेदन देकर निविदा के कागजात लूटने व मारपीट करने की शिकायत करते हुए ग्रुप संख्या-दो और ग्रुप संख्या-4 की निविदा रद्द करने की मांग की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना अपराह्न करीब दो बजे की है। मारपीट के बाद एसपी के निर्देश पर एसपी कार्यालय में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने संवेदकों को वहां से हटाया।

टेंडर का कार्य रंका प्रखंड के पुलिया निर्माण का था, जिसकी लागत 91 लाख रुपए रमकंडा गांव में पीसीसी पथ निर्माण की लागत 95 लाख है।

Share This Article