चाईबासा: चक्रधरपुर थाना अंतर्गत श्रीश्री रानी रसाल मंजरी दुर्गा पूजा पंडाल में (Fire in Durga Puja pandal) शॉर्ट सर्किट से आग लगने अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना पर चक्रधरपुर थाना पुलिस और अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ी घटना होने से बच गयी।
जानकारी के अनुसार रांची चाईबासा मुख्य मार्ग NH-75 E Chakradharpur के किनारे शहर के अनुमंडल अस्पताल परिसर में श्रीश्री रानी रसाल मंजरी दुर्गा पूजा समिति का पंडाल लगा था। तभी शॉर्ट सर्किट होने से पंडाल के पीछे तरफ आग लग गई।
कर्मियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के वजह से पंडाल में आग लगी
आग लगने के बाद अस्पताल (Hospital) के स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना पंडाल के पदाधिकारियों को दिया, जिसके बाद चक्रधरपुर थाना में सूचना देने के पश्चात अग्निशामक वाहन को बुलाया गया।
स्थानीय लोगों ने पानी और अग्निशामक सिलेंडर से आग पर काबू पा लिया। इसी बीच सूचना मिलने पर अग्निशामक वाहन और कर्मी भी पहुंच गए।
इस घटना में पंडाल का कुछ हिस्सा जलकर राख हो गया। इस संबंध में पंडाल निर्माण करने वाले टेंट हाउस (Tent house) के मालिक दीपक सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण पंडाल में आग लगी समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। अग्निशामक कर्मियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के वजह से पंडाल में आग लगी।