झारखंड : राजभवन के पास लगी आग

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: राजभवन (Raj Bhavan) के समीप दुमका-हवाई अड्डा मार्ग पर सड़क पर मंगलवार को अचानक जमीन के नीचे आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन आग पर काबू पाने में जुटी।

एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बावजूद राजभवन के पास सड़क में लगी आग (FIRE) को बुझाया नहीं जा सका है। दमकल अधिकारी का कहना है कि पहले उन्होंने ऐसी आग नहीं देखी है।

आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी

एक दमकल पानी खत्म होने के बावजूद आग ठंढा नहीं हुआ है बल्कि इसका दायरा बढ़ता जा रहा है। आग लगने का कारण बिजली के खभे से जुड़ा अर्थिंग का तार जमीन से लगा है, जो शॉट सर्किट (shot circuit) करने आग लगी है।

सड़क पर बिछे अलकतरा के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बैरीकेट और सुरक्षा कर्मी (barricades and security personnel) की तैनाती कर आवागमन पर लगाया रोक।

Share This Article