Jharkhand : कई घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान ; काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थानाक्षेत्र के बंदियाबाद स्थित जुगनुडीह में सोमवार को खपरैल से बने एक घर में आग लग गई।

आग देखते ही देखते तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग का भयावह रूप देखकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों का प्रयास असफल रहा जिसके बाद इसकी सूचना पर फायर ब्रिगेड को दी गई।

दमकल के पहुंचने पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत बंदियाबाद स्थित जुगनुडीह निवासी भगीरथ यादव, बजरंगी यादव और प्रकाश यादव तीनों का खपरैल मकान सटा हुआ है।

एक मकान में आग लगने के बाद तीनों मकान आग की जद में आ गए। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article