रांची: झारखंड के राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) की सुरक्षा में तैनात एक जवान पिंटू कुमार के सर्विस रिवाल्वर से गुरुवार को मिसफायरिंग (Misfiring) हो गई। उसके बगल में बैठे स्पेशल ब्रांच के जवान बाल गोविंदके बाएं पैर में गोली लग गई।
घटना तब हुई, जब हजारीबाग मेरु स्थित BSF कैंप में आयोजित सब-इंस्पेक्टरों के Passing Out Parade में भाग लेकर राज्यपाल का काफिला लौट रहा था।
खतरे से बाहर है घायल जवान
बताया जाता है कि गोली लगने के तुरंत बाद स्पेशल ब्रांच (Special Branch) के जवान बाल गोविंद को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति डॉक्टरों द्वारा खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गोली लगने की सूचना मिलते ही दूसरे कर्मी और स्पेशल ब्रांच (Personnel and Special Branch) के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली। बाल गोविंद का हालचाल जाना।