देवघर: देवघर शहरी क्षेत्र में छिनैती गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। बुधवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर स्थित ब्रांच में एक कारोबारी से पांच लाख रुपये की छिनैती हो गयी।
जानकारी के अनुसार, पुरनदाहा मोहल्ले के रहने वाले कारोबारी रविंद्र कुमार अपने भांजे के साथ पैसा जमा कराने बैंक जा रहे थे।
इसी दौरान बैंक के बाहर मुख्य मार्ग पर पैसों से भरे बैग की छिनैती कर ली गई। भुक्तभोगी ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।
छिनैती की वारदात की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पवन कुमार और नगर थाना प्रभारी रतन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ ने बताया कि पांच लाख रुपये की छिनैती हुई है।
पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए हर बिंदु पर जांच कर रही है।
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में एक बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नही हो पाई है।