झारखंड : 1 साल से नाबालिक बच्ची को बना रहा था हवस का शिकार, प्रेग्नेंट होने के बाद…

News Aroma Media
2 Min Read

चतरा : जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (Rape) का मामला प्रकाश में आया।

यह दुष्कर्म बीते एक वर्ष से लगातार किया जा रहा था। घटना सिमरिया थाना (Simaria Police Station) क्षेत्र के एक गांव में घटी है।

बता दें कि पीड़िता के पिता नहीं हैं और उसकी मां दैनिक मजदूर का काम करके परिवार का पेट पालती है।

मामले में मुंह खोलने पर नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके कारण वह सब कुछ चुपचाप सहती रही और किसी को कुछ बताया नहीं।

नाबालिग हुई प्रेग्नेंट

मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की प्रेग्नेंट (Pregnant) हो गई और आरोपी ने गर्भपात (Abortion) कराने के लिए उसे दवा खिला दिया, और लड़की के शरीर में रिएक्शन से सूजन हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब युवती के परिजनों को इस बात का पता चला तो पहले आरोपी व्यक्ति को चेतावनी दी गई।

इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

फिर गांव में समाज की पंचायत बुलाई गई, उसमें भी आरोपी शामिल नहीं हुआ, जिसके बाद परिजनों ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।

आरोपी के खिलाफ प्रार्थमिकी दर्ज

मामले की गंभीरता को लेते हुए थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पीड़िता की मेडिकल जांच (Medical Examination) करा कर न्यायालय में CRPC के धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवा दिया है।

इस घटना से आहत पीड़िता के परिजनों ने सिमरिया थाना में आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध प्रार्थमिकी दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई।

Share This Article