झारखंड : आदिवासी लड़की से जबरन अपहरण कर शादी करने की कोशिश, एसटी-एससी थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी

Central Desk
2 Min Read

गुमला: शादी की नीयत से आदिवासी किशोरी को घर से जबरन अपहरण करने के प्रयास मामले में एसटी-एससी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

प्राथमिकी किशोरी के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर हुई है। इसमें पिता का कहना है कि फोरी गांव में शुक्रवार की शाम इरफान बख्श जबरन बेटी को उनके घर से खींच कर शादी के लिए ले जा रहा था।

घर में मौजूद बूढ़ी दादी ने जब इसका विरोध किया, तो युवक धमकी देकर चला गया कि इसे तो हम ले ही जाएंगे। नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे। घटना के वक्त वे व उनकी पत्नी गुमला गए थे।

उसकी बूढ़ी मां और 16 वर्षीय पुत्री घर में थी। देर शाम जब वे घर लौटे, तो इस घटना का पता चला। हालांकि लोगों के विरोध के बाद इरफान बख्श वहां से भाग गया और थोड़ी देर के बाद फिर लौट कर उसके पुआल में आग लगा दी।

पीड़िता के पिता का कहना है कि इरफान इससे पहले भी उसकी पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। ग्रामीणों के सहयोग से उसे समझाया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसने ऐसी गलती नहीं करने की बात भी की थी। पीड़िता के पिता ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। इधर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Share This Article