रांची : झारखंड में हाथियों के उत्पात से बचाव (Rescue From Elephant Menace) के लिए वन विभाग (Forest Department) ने मोबाइल अलर्ट ऐप (Mobile Alert App) लांच कर दिया है।
इसके जरिए लोगों को हाथियों के मूवमेंट (Movement of Elephants) की सूचना समय रहते मिल जाएगी और वे सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय कर सकेंगे।
यह APP 20 किलोमीटर के दायरे में मौजूद हाथी या उसके झुंड आने पर मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से अलर्ट (Alert By Massege) करेगा। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दरअसल दो अलग-अलग AAP विकसित किए गए हैं।
APP की लांचिंग CM हेमंत सोरेन ने की
एक वन विभाग के अफसरों के लिए और दूसरा आम लोगों के लिए। वन विभाग भी हाथियों के मूवमेंट की जानकारी मिलते ही लोगों को अलर्ट करने और उन्हें आबादी वाले इलाकों से दूर रखने के लिए आवश्यक कदम उठा सकेगा।
दूसरा ऐप आम लोगों के लिए होगा, जिन्हें लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में हाथियों का मूवमेंट होने पर अलर्ट प्राप्त होगा। इस APP की लांचिंग 28 जुलाई को वन महोत्सव के दौरान झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने की।
हाथियों के मूवमेंट (Movement of Elephants) की जानकारी वन विभाग के कर्मी और ग्रामीण क्षेत्रों में गठित किए जाने वाले सुरक्षा दल के सदस्य एप्लीकेशन में हाथी सहित अन्य जानवरों की लोकेशन के साथ फोटो सब्मिट करेंगे। फोटो अपलोड होते ही संबंधित इलाके के लोगों को अलर्ट चला जाएगा।
सूचना मिलने से धन-जन की क्षति रोकने में मदद मिल सकेगी
वन विभाग ने इसके अलावा हाथियों के मूवमेंट की जानकारी FM Radio के जरिए प्रसारित करने का भी निर्णय लिया है। सनद रहे कि वर्ष 2000 में झारखंड बनने से लेकर अब तक हाथियों के हमले में 1500 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
औसतन हर साल हाथी 80 से 90 लोगों की जान ले लेते हैं। हाथी-मानव संघर्ष में हर साल एक दर्जन से भी ज्यादा हाथियों की भी मौत (Death of Elephants) हो जाती है। ऐसे में APP के जरिए हाथियों के मूवमेंट की सूचना मिलने से धन-जन की क्षति रोकने में मदद मिल सकेगी।