झारखंड : 11वीं में नामांकन के लिए रांची के प्राइवेट स्कूलों में मिलने लगे फॉर्म, जानिए डिटेल…

अभी CBSE 10वीं की परीक्षा चल रही है और JAC बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। इस बीच 11वीं में नामांकन के लिए राजधानी रांची के कई प्राइवेट स्कूलों में Admission Form मिलना शुरू हो चुका है।

Central Desk
2 Min Read

Private School Admission Form: अभी CBSE 10वीं की परीक्षा चल रही है और JAC बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। इस बीच 11वीं में नामांकन के लिए राजधानी रांची के कई प्राइवेट स्कूलों में Admission Form मिलना शुरू हो चुका है।

सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म मिलने लगे हैं। कुछ CBSE स्कूलों में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं। वहीं कुछ स्कूल में अगले माह में जारी किया जाएगा। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से मिल रहे हैं। जिसका शुल्क 1000 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक निर्धारित है।

कई स्कूल प्रबंधन बोर्ड परीक्षा के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। स्कूल प्रबंधनों के अनुसार पहले नामांकन प्रक्रिया पूरी होने से छात्रों के क्लास समय से शुरू किए जा सकेंगे। 10वीं व 11वीं के बीच के गैप को खत्म करने में सहयोग मिलेगा।

इन स्कूलों में मिल रहे हैं नामांकन फॉर्म

• DPS रांची-फॉर्म की कीमत 2500 रुपए
• JVM श्यामली- 2000 रुपए
• ब्रिजफोर्ड स्कूल- 1200 रुपए
• कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके- फॉर्म की कीमत 1500 रुपए
• मनन विद्या स्कूल- 1500 रुपए
• सरला बिरला स्कूल- फॉर्म की कीमत 3000 रुपए
• ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल-फॉर्म की कीमत 2000 रुपए
• एलए गार्डेन- 1000 रुपए।

Share This Article