हजारीबाग: हजारीबाग के बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के बड़ा बाजार चौक के समीप से दिनदहाड़े 40 लाख रुपये कीमत की फॉर्च्यूनर गाड़ी की चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है।
चोरी होने के बाद तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दूरभाष के द्वारा कराई गई।
पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मामले की जानकारी बड़ा बाजार ओपी को देते हुए वायरलेस पर सभी को जानकारी दी।
यह फॉर्च्यूनर गाड़ी विजय सिंह की है, जिसका गाड़ी संख्या जेएच01 डीएफ 4919 है। भुक्तभोगी ने लिखित आवेदन देकर बड़ा बाजार ओपी को इस मामले की जानकारी दी है।
बड़ा बाजार ओपी पुलिस ने बताया है कि जल्द ही उनकी गाड़ी को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है।