रामगढ़: हमारा झारखंड 22 वर्ष का युवा और सशक्त है। अब इसे विकास के पायदान पर और तेज गति से आगे बढ़ाने की जरूरत है।
यह बातें झारखंड स्थापना दिवस पर रामगढ़ टाउन हॉल (Ramgarh Jharkhand Foundation Day) में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक ममता देवी ने कही।
विधायक जयप्रकाश पटेल ने राज्य स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की आजादी एवं झारखंड आंदोलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी वीर सपूतों को नमन किया।
युगेश बेदिया ने सभी से विकास कार्यों में अपना योगदान देने की अपील
उपायुक्त माधवी मिश्रा (Deputy Commissioner Madhavi Mishra) ने कहा कि आज यह समय है कि हम सभी यह सोचें कि किन परिस्थितियों में झारखंड राज्य का गठन हुआ और इन 22 वर्षों में हमने किन उपलब्धियों को हासिल किया है।
साथ ही उन्होंने सभी बच्चियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक Piyush Pandey ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की स्वतंत्रता में अपना योगदान देने वाले सभी वीर सपूतों को याद करने एवं उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा एवं अध्यक्ष नगर परिषद युगेश बेदिया (Dinesh Munda and Chairman City Council Yugesh Bedia) ने राज्य स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए वीर सपूतों को नमन किया। साथ ही सभी से विकास कार्यों में अपना योगदान देने की अपील की।
लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया
कार्यक्रम के दौरान आंदोलनकारी महेंद्र प्रसाद मुंडा, विजय बेदिया, रविंद्र नाथ बेदिया, सूरज प्रसाद, बसंत कुमार मित्तल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
साथ ही सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मिनी ट्रैक्टर, वेदव्यास आवास योजना, फूलो झानो योजना, केसीसी बीज वितरण के लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, मंच का संचालन कमल किशोर बगड़िया एवं शिक्षक संजय राय ने किया। स्वागत गीत रामगढ़ महाविद्यालय (Ramgarh College) की छात्राओं ने गाया।