रांची : झारखंड राज्य स्थापना दिवस (Jharkhand State Foundation Day) के मौके पर 15 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
इस समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मंत्री की उपस्थिति में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तीसरे चरण का शुभारंभ होगा।
स्थापना दिवस के अवसर पर 1714.44 करोड़ रुपये की कुल 229 योजनाओं का उद्घाटन एवं 5328.30 करोड़ रुपये की कुल 677 योजनाओं का शिलान्यास होगा। समारोह अपराह्न दो बजे शुरू होकर अपराह्न 03:30 बजे समाप्त होगा।
पॉलिसी होंगी लांच
राज्य स्थापना दिवस पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री योजनाओं और पॉलिसी (Governor and Chief Minister schemes and policies) का शुभारंभ करेंगे।
लांच होने वाली पॉलिसी में झारखंड स्टार्ट-अप पॉलिसी, झारखंड MSME प्रमोशन पॉलिसी, झारखंड निर्यात पॉलिसी और झारखंड आईटी, डाटा सेंटर तथा BPO इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी शामिल हैं। साथ ही अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू की जाएगी।
इनको भी सौगात
राज्य स्थापना दिवस पर सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए 5,55,652 किशोरियों को 261 करोड़ रुपये की सहायता राशि का वितरण किया जाएगा।
साथ ही अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करीब 70 खिलाड़ियों के बीच लगभग 02 करोड़ पुरस्कार राशि का वितरण होगा। कार्यक्रम स्थल में श्रम विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेला (Employment Fair) में 18,034 हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्री सौंपेंगे।