रांची: झारखंड राज्य स्थापना दिवस (Jharkhand State Foundation Day) का मुख्य कार्यक्रम 15 नवम्बर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा। कार्यक्रम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
कार्यक्रम में एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। सुरक्षा व्यवस्था की मानिटरिंग (Monitoring) के लिए रांची में तीन IPS , आधा दर्जन DSP सहित कई अधिकारियों की तैनाती की गई है।
पुलिस बलों की तैनाती की गयी
सुरक्षा में तीन IPS , 6 DSP, 40 इंस्पेक्टर और 80 दारोगा को भी लगाया गया है। मोरहाबादी स्थित मुख्य आयोजन स्थल की सुरक्षा तीन लेयर की होगी।
इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, जैप, ATS और झारखंड जगुआर की टीम को भी तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले लोगों की जांच की जायेगी। इसके बाद ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने दिया जायेगा।
DIG अनूप बिरथरे (DIG Anoop Birthare) ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।