मेला घूम कर लौट रही दो नाबालिगों के साथ गैंगरेप करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, मुखिया का बेटा भी शामिल

Digital News
1 Min Read

Four accused arrested for gangraping two minors : पलामू में दुर्गा पूजा घूमने गई दो नाबालिगों के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों में मुखिया का बेटा समेत चार नामजद आरोपी है। गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम पासवान, अरविंद सिंह, मंदीप पासवान, पप्पू पासवान के नाम शामिल है। वहीं मामले में संलिप्त दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

बताते चलें नवरात्रि के अष्टमी के दिन पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा का मेला देखकर वापस लौट रही दो नाबालिगों के साथ छह आरोपियों ने गैंगरेप किया था। जिसके बाद रविवार की शाम पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और पूरे मामले का खुलासा हुआ।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अष्टमी के दिन दोनों नाबालिग सवारी गाड़ी से मेला देखने के लिए पहुंची थी, लेकिन रात अधिक होने के कारण सवारी गाड़ी से गांव जाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद नाबालिग पैदल ही जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक स्कूल के पास छह आरोपियों ने दोनों नाबालिगों के साथ गैंगरेप किया।

Share This Article