गुमला: गुमला में 24 फरवरी की शाम जिला मुख्यालय के महाबीर चौक स्थित प्रिया पेंटर के सामने दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली चला कर दहशत पैदा करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी रवि गुप्ता उर्फ मॉडस (28) को नगर थाना के विंध्याचल गांव से पुलिस ने उसके तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है।
जिसमें दीपक पति (27), साहेब भाट (24), ओम प्रकाश पाठक (26) शामिल है। पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा गोली,दो मोबाईल व एक यामहा मोटर साईकिल बरामद की है।
पुलिस की इस सफलता की जानकारी गुमला के पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन ने शुक्रवार देर शाम दी।
उन्होंने बताया कि दहशत फैलाकर रंगदारी वसूली के लिए इन लोगों ने मेन रोड में फायरिंग की था।
इस घटना को लेकर कांड दर्ड करने के बाद उनके निर्देश पर एक छापामार टीम का गठन किया गया था।
उन्हें शुक्रवार को यह गुप्त सूचना मिली कि अम्बागढ़ा और मुरकुंडा के बीट कुछ लड़के बाईक से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहें हैं।
पुलिस टीम इस सूचना के बाद वहां पहुंची और चारों लड़कों को पकड़ लिया।
इनकी तलाशी लेने पर रवि गुप्ता उर्फ मॉडल के कमर से एक देसी पिस्तौल, मैगजीन में लोड दो जिंदा गोली, दीपक पति के कमर से एक देसी पिस्तौल, मैगजीन में लोड दो जिंदा गोली, दो मोबाईल व एक मोटरसाईकिल बरामद की गई। चारों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।