Four IPS Officers Will Retire: झारखंड में DG रैंक के चार IPS अधिकारी अगले दो महीने में रिटायर (Retire) हो जायेंगे।
इस महीने 30 नवंबर को 1989 बैच के IPS अधिकारी अजय भटनागर (Ajay Bhatnagar) सेवानिवृत्त हो जायेंगे। वे अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वर्तमान में CBI में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
इसके अलावा DGP अजय कुमार सिंह और एम मीणा (Ajay Kumar Singh and M Meena) जनवरी, 2025 में और आरके मल्लिक 31 जनवरी, 2025 को रिटायर हो जायेंगे।
प्रोन्नत छह IPS अधिकारी एक जनवरी, 2025 से DIG हो जायेंगे
दूसरी ओर झारखंड कैडर के 2011 बैच के सीनियर SP रैंक (सीनियर सिलेक्शन ग्रेड) में प्रोन्नत छह IPS अधिकारी एक जनवरी, 2025 से DIG हो जायेंगे।
सीनियर SP रैंक में प्रोन्नत अधिकारी को राज्य सरकार चाहे तो वर्तमान में कहीं भी प्रभारी DIG बना सकती है। इनमें चंदन झा, चंदन सिन्हा, प्रियदर्शी आलोक, अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुरंजन किस्पोट्टा और अंबर लकड़ा शामिल हैं।