खूंटी: तोरपा थाना क्षेत्र में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हैं।
घायलों को बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही तोरपा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
तोरपा थाना प्रभारी ने बताया कि इनोवा कार से एक परिवार राउरकेला जा रहा था।
बीच रास्ते में इनोवा कार एक पेड़ से टकरा गयी। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।