लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना घटी।
यहां एक युवक ने चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
मामले की लिखित शिकायत बच्ची के परिजनों ने थाने में की है। इसके आधार पर पुलिस आरोपी के धर पकड़ के लिए छापामारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार चार वर्षीय बच्ची बुधवार को अपने घर से थोड़ी दूर पर स्थित अपने एक रिस्तेदार के घर जा रही थी।
इसी बीच मो गोल्डेन ने बच्ची को बहला फुसलाकर अपने वाहन में बैठा लिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद बच्ची खुन से लहुलुहान हो गयी थी। बच्ची को इस हालत में देखकर घरवालों ने उससे पुछा तो बच्ची ने सारी बात बता दी।
इसके बाद परिजन बच्ची को अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया। उसके बाद मामले की शिकायत थाने में की।
मामले की जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने मामला दर्ज करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि जल्द ही दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।