रांची: झारखंड विधानसभा परिसर (Jharkhand Assembly Complex) में विधायक इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी (Furqan Ansari) की गाड़ी CM हेमंत सोरेन की काफिले (CM Hemant Soren Convoy) में चलने वाली जिप्सी से अचानक टकरा गई।
जिससे पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को हल्की चोटें आई है। वह मीडियाकर्मियों (Media Persons) से बातचीत कर विधानसभा परिसर से निकल रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।
विधानसभा में प्रतिनियुक्त डॉ अजीत कुमार मौके पर पहुंचकर उनका शुरुआती जांच किया। पूर्व सांसद के हाथ में चोटें आई है। डॉक्टर अजीत के मुताबिक उनका पल्स नॉर्मल (Pulse Normal) है। आगे की जांच के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी मिलते ही सदन से दौड़कर निकले इरफान
पिता फुरकान अंसारी की दुर्घटना की खबर सदन में मौजूद विधायक इरफान अंसारी को मिली। जानकारी मिलते ही इरफान पिता को देखने सदन से दौड़कर निकले। मौके पर पहुंचने के बाद वह अपने पिता को लेकर Hospital गए।