गढ़वा: जिले के गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन से पश्चिम अहिपुरवा व पूर्णानगर सब-वे के बीच रविवार की अहले सुबह रेलगाड़ी से कटकर 9 पशुओं (बैल) की मौत हो गई।
यह पशु स्थानीय पशुपालकों के नहीं थे। कयास लगाया जा रहा है कि पशु तस्कर तस्करी के लिए रेल लाइन के रास्ते पशुओं को ले जा रहे होंगे।
इसी दौरान रेलगाड़ी की चपेट में आने से 9 पशुओं की कट कर मौत हो गई।
वार्ड पार्षद शंभू राम व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रेलगाड़ी से कटे बैल (बाछा) स्थानीय पशुपालकों के नहीं थे।
मृत पशुओं को नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के द्वारा घटनास्थल से हटाकर अन्यत्र डिस्पोज कर दिया गया।
रेलगाड़ी से कटकर मरे पशुओं की कीमत करीब 50,000 रुपये बताया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।
रेलगाड़ी से कटे पशुओं को पशु तस्करों के द्वारा तस्करी के लिए रेल लाइन से होकर ले जाया जा रहा होगा, तभी रेलगाड़ी की चपेट में आकर नौ बैल की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।