झारखंड में यहां दो बच्चों की मां को भाया तीन बच्चों का बाप, देवर को लेकर भाभी हो गई फरार

Digital News
2 Min Read

गढ़वा: जिले के डंडई थाना क्षेत्र के करके गांव में एक देवर-भाभी के अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जहां तीन बच्चों का बाप देवर दो बच्चों की मां चचेरी भाभी को लेकर फरार हो गया है।

मामले में पीड़ित परिवार द्वारा थाने में कंप्लेन की गई है, जहां पुलिस प्राथमिकी के आधार पर आरोपी देवर की गिरफ्तारी में जुट गई है।

पति किसी काम से गया था यूपी

परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात गांव के मौलाना मंसूर अंसारी के घर में कोई नहीं था। मंसूर अंसारी किसी काम से बाहर गए हुए थे।

इस मौके का फायदा उठाते हुए उनके रिश्ते का चचेरा भाई उनकी पत्नी को लेकर फरार हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के संबंध में मौलाना मंसूर अंसारी के पिता सत्तार अंसारी वह बड़े भाई कलामुद्दीन अंसारी द्वारा डंडई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इसमें कहा गया है कि मौलाना मंसूर अंसारी की पत्नी शहनाज बीबी 2 जुलाई को बिना बताए घर से फरार हो गई।

उस दौरान उसका पति मौलाना मंसूर अंसारी यूपी के गोपीगंज में किसी कार्य से गया हुआ था।

क्या है मामला

शहनाज के ससुर सत्तार अंसारी व भसुर कलामुद्दीन अंसारी से मिली जानकारी के अनुसार, शहनाज बीबी का चचेरा देवर तबरेज अंसारी से पिछले 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

इसको लेकर गांव घर में कई बार पंचायत भी बैठी थी। दोनों को समझाया-बुझाया गया, लेकिन कुछ महीने बाद ही 2 जुलाई से दोनों घर से फरार हो गए हैं।

शहनाज के फरार होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की और पता नहीं चलने पर केस किया।

Share This Article