गढ़वा: जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों और नवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ वर्चुअल बैठक की।
इस दौरान डीईओ ने शनिवार को मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देशों के अनुपालन के क्रम में विद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि ऑफलाइन कक्षाएं अनुमन्य हैं। अर्थात नवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का ऑफलाइन कक्षाएं कर सकते हैं। नवीं से बारवहीं कक्षा तक के इच्छुक विद्यार्थी ही विद्यालय आएंगे।
साथ ही इस संदर्भ में उनके अभिभावकों का लिखित अनुमति भी जरूरी है। शिक्षक डिजिटल कंटेंट पहले की तरह अभी भी छात्रों को उपलब्ध कराते रहें।
विद्यालयों में ऑफलाइन शिक्षण के दौरान भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नियमों का भी पालन किया जाना जरूरी है।
आठवीं कक्षा और इससे नीचे के छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं की अनुमति नहीं है। छात्रों की अटेंडेंस अनिवार्य नहीं है।
यदि शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मियों की दैनिक उपस्थिति ली जाएगी। डीईओ ने कहा कि ऐसे शिक्षकों को छोड़कर जिन्हें किसी चिकित्सीय कारण के चलते टीका नहीं दिया जा सका है।
दोनों टीका लेने वाले ही शिक्षक विद्यालय में शिक्षण कार्य कर सकते हैं। ऑफलाइन तरीके से परीक्षा लेने की अभी भी अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने सभी को सुझाव दिया है कि अगर किसी विद्यालय में वातानुकूलित कक्ष हैं तो वो एसी चलाने की की बजाए खिडकियां खुली रखते हुए कमरों में स्वच्छ वायु का आवागमन सुनिश्चित करेंगे।
कक्षाएं आरंभ करने से पूर्व यथासंभव कमरों को सैनिटाइज कराना जरूरी है। उन्होंने जिले के किसी भी विद्यालय से सरकार द्वारा जारी किसी निर्देश का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी है।