गढ़वा: रामनवमी के त्योहार के दौरान निकलने वाली जुलूस को देखते हुए सुरक्षा के ख्याल से आज दोपहर दो बजे से रात के 11 बजे तक जिले में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
यह जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता ब्रजेश कुमार बिरुआ एवं विधायक प्रतिनिधि नसीम अख्तर ने शनिवार को संयुक्त रूप से दी है।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि बिजली बंद होने से पहले ही पानी का पर्याप्त स्टाक के साथ-साथ रौशनी की व्यवस्था कर लें।
क्योंकि लंबी अवधि तक बिजली बंद होने के कारण इसकी समस्या हो सकती है।