गढ़वा: शनिवार को रंका थाना क्षेत्र के सिरोई कला गांव निवासी धासु भुइयां की पत्नी गीता देवी 25 वर्ष की मौत का मामला सामने आया है।
नीम हकीमों ने पांच माह की गर्भवती गीमा देवी का गर्भपात कराने में उसकी जान ले ली। पति धासु भुइयां ने बताया कि गीता देवी पांच माह की गर्भवती थी।
शुक्रवार को महुआ चुनने गई थी। धूप लगने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे पेशाब करने में कठिनाई होने लगी। घर आने के बाद उसे रक्तस्राव शुरू हो गया।
गढ़वा लाने के दौरान सदर अस्पताल के समीप गीता देवी की मौत हो गई
इसके बाद इलाज के लिए रंका में किसी निजी क्लीनिक में ले जाया गया। वहां एक एएनएम ने गीता देवी का गर्भपात करा दिया। इस दौरान उसकी स्थिति और बिगड़ गई।
तब उक्त एएनएम ने उसे गढ़वा ले जाने की सलाह दे दी। गढ़वा लाने के दौरान सदर अस्पताल के समीप गीता देवी की मौत हो गई।
पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।